T20 World Cup 2026 के लिए 20 टीमें फाइनल… नेपाल के बाद ओमान-UAE ने भी किया क्वालीफाई

0000000000000000

नई दिल्ली। नेपाल (Nepal) के बाद ओमान (Oman) और अब संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (United Arab Emirates (UAE) ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 (ICC Men’s T20 World Cup 2025) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस तरह सभी 20 टीमों का ऐलान हो गया है, जो भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) में होने वाले मेगा इवेंट में खेलेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल स्पॉट गुरुवार भरा गया। एशिया-ईएपी क्वालीफाइंग मैच में यूएई ने जापान को आठ विकेट से हराया और फिर से आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप का टिकट कटा लिया। इसी के साथ क्वालीफाइंग इवेंट्स खत्म हो गए हैं। हालांकि, कुछ मैच बाकी हैं, लेकिन उनके नतीजे से कुछ असर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली 20 टीमों पर नहीं पड़ेगा।

यूएई वर्सेस जापान मैच की बात करें तो जापान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 116 रन ही बना सकी। यूएई ने केवल 12.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यूएई ने ओमान में एशिया-पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर में शीर्ष तीन में जगह बनाकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। इस तरह वह नेपाल और ओमान के साथ शामिल हो गई है, जिन्होंने बुधवार को अपनी जगह पक्की कर ली थी जिससे वैश्विक टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों की अंतिम सूची पूरी हो गई।

इस तरह टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 20 टीमों में मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान, यूएई, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीम शामिल है। टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में अगले साल खेला जाएगा। आईसीसी का अगला लक्ष्य अब टूर्नामेंट के शेड्यूल फाइनल करने पर होगा, क्योंकि सभी 20 टीमों की ऐलान हो चुका है। इस बार भी टूर्नामेंट का फॉर्मेट वही है, जो पिछले साल रखा गया था। पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप बनेंगे और उनमें से 2-2 टीमों को सुपर 8 में जगह मिलेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।

You may have missed