शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 78,000 अंकों के पार

नई दिल्ली । घरेलू शेयर मार्केट ने आज एक और इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स 78000 को पार कर गया है। अभी 633 अंक ऊपर 77974 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 23700 को पार कर गया है। वास्तव में बैंकिंग सेक्टर में तेजी आने की वजह से शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिल रहा है. निफ्टी में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर एसबीआई के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. टेक शेयरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसमें लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 675 अंकों की तेजी के साथ 78,016.04 अंकों पर पहुंच गया. वैसे दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 620 अंकों की तेजी के साथ 77,960.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स मंगलवार को 77,529.19 अंकों पर ओपन हुआ था.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार 23,710.45 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई. वैसे आज निफ्टी में 172.6 अंकों तक की तेजी देखपने को मिली है. सेम टाइम पर निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 23,688.45 अंकों पर कारोबार कर रही है.

किन शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में तेजी का प्रमुख कारण बैंकिंग शेयरों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 1263.5 रुपए पर पहुंच गए हैं. श्रीराम फाइनेंस में 2.70 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में सवा दो फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है.

वहीं दूसरी ओर निफ्टी की लूजर की लिस्ट में बीपीसीएल का शेयर सबसे ऊपर 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ नजर आ रहा है. टाटा स्टील के शेयर में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आयशर मोटर्स का शेयर 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ओएनजीसी और अडानी पोर्ट का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

You may have missed