अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं के सामने बड़ा ऐलान, दो दिन बाद सीएम पद छोड़ दूंगा

नई दिल्ली। आखिर माजरा क्‍या है? क्‍यों सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का ऐलान कर दिया? बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली सीएम ने कार्यकर्ताओं के सामने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। साथ ही ‘लेटर बम’ फोड़ते हुए पीएम मोदी और एलजी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा। दो दिन बाद पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में अगले मुख्यमंत्री को लेकर फैसला लिया जाएगा।