क्या बिहार की इस सीट पर BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें, उपेंद्र कुशवाहा को झेलनी पड़ेगी बड़ी चुनौती
नई दिल्ली । राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का चुनावी संकट बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी का टिकट लौटाने वाले भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह निर्दलीय लड़ सकते हैं। काराकाट में राजाराम सिंह कुशवाह का मुकाबला एनडीए के उपेन्द्र कुशवाह से महागठबंधन से है।
महाबली सिंह कुशवाहा मौजूदा सांसद हैं लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू को सीट नहीं मिली। आरा के रहने वाले पवन अभी भी बीजेपी के सदस्य हैं और आरा या महाराजगंज से पार्टी से टिकट मांग रहे थे। बीजेपी ने आरा से आरके सिंह और महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल को फिर से टिकट दिया है। आपको बता दें कि पवन सिंह ने काराकाट सीट इसलिए चुनी क्योंकि यहां बीजेपी का कोई उम्मीदवार नहीं है।