पंजाब में पत्रकार अंजना ओम कश्यप पर केस दर्ज, वाल्मीकि समाज ने लगाए गंभीर आरोप, जानें
नई दिल्ली । पंजाब के लुधियाना में फेमस हिंदी न्यूज चैनल आजतक की मैनेजिंग एडिटर और ऐंकर अंजना ओम कश्यप तथा इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज की गई है।
भारतीय वाल्मीकि धरम समाज की शिकायत पर दर्ज इस एफआईआर में कहा गया है कि अंजना ओम कश्यप ने प्राचीन संत वाल्मीकि को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। यह शो चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर प्रसारित हुआ था। वाल्मीकि धरम समाज ने इसे अपमानजनक बताते हुए पूरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया है।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी यशपाल ने कहा कि वे कश्यप की तत्काल गिरफ्तारी और वाल्मीकि समाज से माफी की मांग करते हैं। वहीं संगठन के मुख्य संचालक और आम आदमी पार्टी के नेता विजय दानव ने भी तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनके खिलाफ एस/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(v) और सेक्शन 299 के तहत केस दर्ज किया गया है।
नंबर 4 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इन्स्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइल लुधियाना पुलिस कमिश्नर के कार्यालय भेजी जाएगी। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और वाल्मीकि समाज की प्रतिक्रिया पर पूरी नजर बनी हुई है।
