मुंज्या ने 16 दिन में कर दिया कमाल, 76.45 करोड़ रुपये कमा डाले

मुंबई. मोना सिंह की फिल्म मुंज्या रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है. इस मूवी ने साबित कर दिया है कि अच्छे और यूनिक कंटेंट की फिल्में बढ़िया कलेक्शन करने का माद्दा रखती हैं. भले ही कोई बड़ी कास्ट न हो. जब मुंज्या फिल्म आ रही थी तो उस दौरान इसकी भनक ज्यादा लोगों को नहीं लगी. फिल्म का प्रमोशन न तो बहुत जोर-शोर से किया गया न तो फिल्म को लेकर ज्यादा बज़ बना. मगर फिल्म ने आते ही माहौल बना दिया. और ऐसा माहौल बनाया कि मजा ही आ गया.

फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में कलेक्शन 76.45 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये फिल्म अब 100 करोड़ का कलेक्शन करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. खास बात तो ये है कि फिल्म जब रिलीज हुई थी तब किसी ने इस बात का अंदाजा नहीं लगाया होगा कि ये मूवी ऐसा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. किसी भी दूसरी फिल्म ने बीते शनिवार इतने रुपये नहीं कमाए.

फिल्म की बात करें तो ये मूवी 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. अभी भी कल्कि फिल्म की रिलीज में 4 दिन का समय बचा है. इसके बाद भी इस फिल्म को ऑडियंस मिलने की संभावना है. ऐसे में फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह आसान नहीं है. 16वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. वो भी इस फिल्म का सामना चंदू चैंपियन और महाराजा जैसी फिल्मों से था. उसके बाद भी फिल्म ने जितने रुपये कमाए वो बताता है कि फिल्म 10 दिन तक इसी पेस से कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इस फिल्म का कलेक्शन सभी के लिए एक मिशाल बन जाएगा. फिल्म पहले ही अपने बजट का करीब 3-4 गुना वसूल कर चुकी है.