शाहरुख नहीं बनेंगे Don 3, अब फरहान इससे बड़ी फिल्म बनाने को तैयार

मुंबई. शाहरुख खान ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काटा था, पठान, जवान और डंकी, तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई की थी. और अब किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्मों में बिजी हैं. सबसे पहले ‘किंग’ की शूटिंग खत्म करेंगे. इसी बीच किंग खान फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार वजह है DON. जब से फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ का अनाउंसमेंट किया है, तभी से फैन्स उनसे नाराज हैं. लोगों का सवाल था कि, आखिर क्यों तीसरे इंस्टॉलमेंट में शाहरुख खान की वापसी नहीं हुई? पर अब फरहान अख्तर ने फैन्स की बात मान ली है और बड़ा अपडेट दे दिया है.

‘डॉन’ का नाम आते ही जुबां पर सबसे पहले शाहरुख खान का नाम आ जाता है. क्योंकि डॉन बनकर जब वो कहते हैं- डॉन के सामने आदमी के पास दो ही विकल्प हैं या तो आज्ञा का पालन करें, या मर जाएं. फिल्म को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. पर अब फरहान अख्तर की शाहरुख खान के साथ क्या प्लानिंग हैं, उन्होंने बता दिया है. हाल ही में फरहान अख्तर ने पिंकविला से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के डॉन फ्रैंचाइजी से बाहर होने से निराश फैन्स को बड़ा हिंट दिया है. उन्होंने बताया कि, जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

हां. हम ऐसा कुछ ढूंढ रहे हैं जिस पर शाहरुख खान के साथ मिलकर काम किया जा सके. मुझे यकीन है कि हम ऐसा करेंगे. हमें बस ऐसा कुछ ढूंढना है जिससे उनके साथ जुड़ सकें. इस दौरान फरहान अख्तर ने फैन्स से वादा किया कि, वो 100 प्रतिशत शाहरुख खान के साथ जल्द किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. दरअसल ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया है. उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. पर ऐसी खबरें थीं कि, मेकर्स पहले फिल्म में रणबीर कपूर को लेना चाहते थे. पर उन्होंने इस रोल को करने से इनकार कर दिया. ऐसे में उन्हें रणवीर सिंह को फाइनल करना पड़ा. फिल्म की साल 2025 से शूटिंग शुरू की जाएगी. फिलहाल प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.