सनी देओल बर्थडे स्पेशल: ‘बेताब’ के रोमांटिक हीरो से बने एक्शन के बादशाह, अब राजनीति में भी दिखा रहे दम
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्शन स्टार सनी देओल आज (19 अक्तूबर) अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। चार दशक से अधिक समय से पर्दे पर अपनी ताकतवर अदाकारी, गरजती आवाज और देशभक्ति से भरे किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले सनी देओल का नाम आते ही आंखों के सामने ‘ढाई किलो का हाथ’ और ‘तारीख पर तारीख’ जैसे डायलॉग्स गूंजने लगते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक हीरो के रूप में की थी।
‘बेताब’ से शुरू हुई चमकदार शुरुआत
सनी देओल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनके अपोजिट अमृता सिंह थीं और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। डेब्यू फिल्म की कामयाबी ने सनी को रातोंरात स्टार बना दिया। लोगों ने देखा कि धर्मेंद्र के बेटे में भी वही करिश्मा और जोश मौजूद है, जो एक सच्चे हीरो में होता है।
लेकिन जल्द ही सनी की पहचान रोमांटिक हीरो से बदलकर एक्शन के पर्याय के रूप में हो गई। उनके संवादों में जो आग और आंखों में जो गुस्सा था, उसने उन्हें 90 के दशक का सबसे बड़ा एक्शन स्टार बना दिया।
‘घायल’ से ‘गदर’ तक – एक्शन का पर्याय बने सनी देओल
सनी देओल के करियर में ‘घायल’, ‘घातक’, ‘बॉर्डर’, ‘इंडियन’ और ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्में मील का पत्थर साबित हुईं।यह ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है
तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, ऐसे संवादों ने सनी देओल को सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक प्रतीक बना दिया। उनके किरदारों में गुस्से के साथ सच्चाई और न्याय की लड़ाई नजर आती थी, जो आम आदमी के दिल से सीधे जुड़ती थी।
‘गदर 2’ से गूंजा सनी का जलवा
लंबे अंतराल के बाद सनी देओल ने 2023 में ‘गदर 2’ के जरिए शानदार वापसी की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और सनी फिर एक बार दर्शकों के दिलों पर छा गए। इस फिल्म ने साबित कर दिया कि सनी देओल आज भी सिनेमा के असली ही-मैन हैं।
फिल्मों से संसद तक का सफर
सनी देओल ने केवल सिनेमा में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई। वर्ष 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर पंजाब की गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीता। संसद में भी सनी देओल का वही जोश देखने को मिला, जो उनके किरदारों में झलकता है।
गुपचुप शादी और ब्रिटिश रॉयल कनेक्शन
सनी देओल की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। साल 1984 में उन्होंने इंग्लैंड में पूजा देओल (लिंडा देओल) से शादी की थी। पूजा की मां जून साराह महल ब्रिटिश रॉयल फैमिली से जुड़ी थीं। सनी और पूजा के दो बेटे — करण और राजवीर देओल हैं, जो अब फिल्मों में सक्रिय हैं। उनकी शादी लंबे समय तक चर्चा से दूर रही और बाद में इसका खुलासा हुआ।
चार दशक से कायम एक्शन का जलवा
करीब 40 सालों से सनी देओल हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद और प्रभावशाली कलाकारों में गिने जाते हैं। उनके किरदारों में जो देशभक्ति, इमोशन और एक्शन का संगम है, वह दर्शकों को हर बार प्रभावित करता है।
रोमांटिक फिल्मों से शुरुआत करने वाले सनी देओल ने अपनी मेहनत, जुनून और ईमानदारी से खुद को बॉलीवुड का असली एक्शन हीरो साबित किया। चाहे ‘गदर’ का तारा सिंह हो या ‘घायल’ का अजय मेहरा सनी का हर किरदार दर्शकों के दिल में हमेशा जिंदा रहेगा।
रोमांटिक हीरो से एक्शन लीजेंड बने सनी देओल आज भी बॉलीवुड के सबसे दमदार सितारों में शुमार हैं। ‘गदर 2’ की सफलता ने दिखा दिया कि सनी का जादू आज भी उतना ही असरदार है जितना 40 साल पहले था।
