ताजिकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके, घरों से भागे लोग; जानें कितनी थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता

नई दिल्‍ली, ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

इस देश में आया जोरदार भूकंप, घरों से भागे लोग; जानें कितनी थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता
ताजिकिस्तान में लगे भूकंप के झटके
ताजिकिस्तान में शनिवार (11 अप्रैल, 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 110 किमी गहराई में था.

एनसीएस के मुताबिक, यह भूकंप शनिवार (12 अप्रैल) की दोपहर 12:24:09 बजे आया था. इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में ही था. भूकंप की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप से अबतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है.

ताजिकिस्तान के अलावा और किन-किन देशों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है. हाल ही में म्यांमार में आए भूकंप से तबाही मच गई थी. इस प्राकृतिक आपदा से करीब तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग लापता और घायल हो गए थे. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने म्यांमार में राहत-बचाव कार्य के लिए मदद भेजी थी.

आखिर भूकंप आता क्यों है?

पृथ्वी की सतह के नीचे या या कहें कि धरती के अंदर हमेशा उथल-पुथल मची रहती है. धरती के अंदर मौजूद प्लेटें लगातार आपस में टकराती या दूर खिसक रही होती हैं. इसी के चलते हर साल भूकंप आते रहते हैं. भूकंप को समझने से पहले हमें धरती के नीचे मौजूद प्लेटों की संरचना को समझना चाहिए. एक जानकार ने बताया कि धरती में 12 टैक्टोनिक प्लेटें होती हैं. इन प्लेटों के आपस में टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे ही भूकंप कहा जाता है. ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप से तबाही मच जाती है, हालांकि कम तीव्रता वाले भूकंप से कुछ खास असर नहीं पड़ता है.