ट्रंप का आरोप: बाइडेन ने कॉलेजों को जिहादियों के हवाले किया

वॉशिंगटन। हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग जारी है। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर अमेरिका समेत कई देशों में गुस्सा भड़क गया है। दुनियाभर के छात्र इस्राइल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी विरोध-प्रदर्शन को लेकर अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को आड़े हाथ ले लिया है। उन्होंने दावा किया कि उनके उत्तराधिकारी फासीवादियों से घिरे हुए हैं और उन्होंने कॉलेज परिसरों को जिहादियों और अमेरिका विरोधी चरमपंथियों के हवाले कर दिया है।

ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि जो लोग कॉलेज परिसर में हंगामा करने के लिए प्रदर्शनकारियों को धन दे रहे हैं, वही जो बाइडेन के प्रचार अभियान को धन मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक कट्टरपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी चला रहा है। गाजा के लोगों की हालत को लेकर सबसे पहले अमेरिका के छात्रों ने आवाज उठाई। उन्होंने इस्राइल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। यहां के 40 विश्वविद्यालय परिसरों में प्रदर्शनकारी एकत्र हो चुके हैं। इन लोगों ने गाजा पट्टी में बढ़ती मौतों की संख्या के विरोध में विश्वविद्यालय परिसरों में तंबू लगाए। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, विरोध प्रदर्शनों को लेकर हजारों लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। विशेष रूप से, अमेरिका में कॉलेज परिसर एक हॉटस्पॉट बन गए हैं।

रविवार को वाइल्डवुड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘वह (बाइडेन) हमारे कॉलेज परिसरों को अराजकतावादियों, जिहादियों और अमेरिकी विरोधी चरमपंथियों को सौंप रहे हैं जो हमारे अमेरिकी ध्वज को फाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वे जहां जाते हैं, हर जगह आराजकता फैलाना चाहते हैं। वे हमारे झंडे को तोड़ना चाहते हैं। अभी हमारे कॉलेज परिसरों में अराजकता और हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि कुटिल जो बाइडन को नहीं पता कि वह क्या कर रहे हैं। वह बहुत ढीले हैं।

मौजूदा राष्ट्रपति पर हमला करते हुए ट्रंप ने बाइडेन और उनकी पार्टी से यहूदी-विरोधी, अमेरिका के प्रति नफरत फैलाने वालों और अराजकता से लिए दान को वापस करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाइडन का ओवल कार्यालय फासीवादियों से घिरा हुआ है। ट्रंप ने आगे कहा, ‘वह चुनावों में धोखाधड़ी करने में बहुत अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। वह विदेशों में हमारे दुश्मनों के खिलाफ खड़े नहीं होते हैं और वह अपनी पार्टी में चरमपंथियों के खिलाफ खड़े नहीं होते हैं, डेमोक्रेटिक पार्टी कट्टरपंथी होती जा रही है। यह कट्टरपंथी वामपंथी बन रही है और वे हमारे देश को खोने जा रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि अगर वह व्हाइट हाउस लौटते हैं तो वह ‘हिंसक कट्टरपंथियों’ को कॉलेजों पर कब्जा नहीं करने देंगे और जो लोग परिसरों में अमेरिका विरोधी या यहूदी विरोधी’ फैला रहे हैं, उन्हें तत्काल निर्वासित कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ने कहा, जब मैं राष्ट्रपति बनूंगा तो हम हिंसक कट्टरपंथियों को अपने कॉलेजों पर कब्जा नहीं करने देंगे। अगर आप दूसरे देश से यहां आते हैं और हमारे परिसरों में जिहादवाद या अमेरिका विरोध या यहूदी-विरोध लाने की कोशिश करते हैं तो हम आपको तुरंत निर्वासित कर देंगे। हम ऐसे लोगों को स्कूल से बाहर कर देंगे।

You may have missed