सलमान के घर में घुस आया था चोर, एक्टर ने खिलाया था खाना

मुंबई (Mumbai) इन दिनों सलमान खान (खान Salman Khan ) की सिक्योरिटी काफी चाक-चौबंद हैं क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बंदूकधारियों ने मुंबई स्थित उनके घर पर कुछ महीनों पहले फायरिंग की थी। तो ये तो है अतीत की बात। सलमान खान को वैसे भी बहुत अच्छे दिल का इंसान माना जाता है। वो अक्सर अपने चैरिटी के काम की वजह से भी लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी नेक दिली में सलमान ने एक बार एक चोर को खाना खिलाया था?
सलमान ने चोर को पकड़ लिया
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने एक बार एक चोर को अपने घर में घुसते हुए पकड़ लिया था। पुलिस को बुलाने से पहले भाईजान ने इस भूखे चोर को खाना भी खिलाया था। इस बात का खुलासा एक्टर ने प्रीति जिंटा के शो, अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड को दिए एक इंटरव्यू में किया था।
सलमान ने बताया कि एक ग्रैंड पार्टी के बाद वो और उनके भाई अरबाज अपने बेडरूम में सोने के लिए गए। इस बीच सलमान ने एक बड़ी सी परछाई देखी जोकि इधर उधर घूम रही थी। सलमान ने अपने भाई को उठाया और चुप रहने के लिए कहा। दोनों भाईयों ने मिलकर चोर को पकड़ा और बांध दिया।
चोर को खिलाया खाना
चोर के पास एक वॉकमैन और महज 5 रुपये थे। उसने बताया कि ये उसकी पहली चोरी है। जब सलमान को पता लगता है कि चोर ने खाना नहीं खाया है, तो वह उसे कुछ खाना देते हैं। जब उनकी मां अंदर आती हैं और पूछती हैं कि वह चोर को क्यों खाना खिला रहे हैं? तो सलमान कहते हैं कि मैं बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था।
सलमान ने कहा कि उन्होंने चोर से कहा कि वह उसे खाना खिलाने के बाद पुलिस को बुलाएंगे। उस वक्त सुबह के 6 बज रहे थे और जैसे ही वह लोग चोर को पुलिस स्टेशन ले जाने लगे चोर ने सुझाव दिया कि उसे वहां ले जाने और सभी कागजी कार्रवाई में फंसाने से अच्छा है कि उसे बाहर ही बांध दिया जाए। सलमान ने उसपर एक गांठ बांधकर रखी थी और पुलिस के आने से पहले वो बचकर निकलने में सफल हुआ।