चम्बल में पानी पीने गई महिला को मगर ने ली जान

मुरैना। भैंसों को पानी पिलाने के साथ-साथ चम्बल नदी में स्वयं पानी पीने गई महिला को मगर ने हमला बोल दिया। महिला के पानी पीते समय मगर ने सीधा हाथ अपने जबड़ों में दबोचकर पंजों से पानी में खींचना शुरू किया। उसी दौरान नदी किनारे खड़े तमाम चरवाहों ने आकर मगर पर लाठी-डण्डों से हमला किया। जिससे घबराकर मगर महिला को छोडक़र चला गया, लेकिन सीधा हाथ कलाई से कट जाने के बाद मौके पर ही महिला की मौत हो गई। यह घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा बिहारपुरा के घाट की है। गांव के कोठारी की पत्नी भैंसों को लेकर बीहड़ में चराने गई थी।