भोपाल के केवी एक में मनाया गया मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर विश्व विज्ञान दिवस

भोपाल। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, भोपाल में सोमवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया जिसमें कक्षा तीसरी अ के विद्यार्थियों ने नृत्य के माध्यम से सबको शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। बच्चों ने नृत्य के द्वारा समझाया कि पढ़ लिख कर हम कैसे विभिन्न तरीकों से देश के लिए कुछ कर सकते हैं। प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी ने बच्चों की सराहना की तथा मौलाना आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला।

उसके साथ छात्रों में विश्व विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न वैज्ञानिकों का अभिनय कर विज्ञान के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक भवना जायसवाल माधुरी राजगुरु, अभिषेक तिवारी तथा नीलेश कुशवाहा का योगदान रहा।

You may have missed