नई मुश्किल में फंसे एल्विश यादव, फाजिलपुरिया संग ED की चार्जशीट दाखिल, वीडियो में सांपों के इस्तेमाल पर बढ़ी मुसीबत

jagan mohan reddy

नई दिल्ली/गुरुग्राम । ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) केस में चार्जशीट दाखिल की है। यही नहीं, पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया और चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी इस मामले में दोषी ठहराया गया है। मामला उस वीडियो शूट से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर सांपों और अन्य संरक्षित जंगली जीवों का इस्तेमाल किया गया था — जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन है।

ED की बड़ी कार्रवाई
गुरुग्राम की पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के म्यूजिक वीडियो में कोबरा और इगुआना जैसे प्रतिबंधित जीवों का इस्तेमाल हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि फाजिलपुरिया के गाने ‘32 बोर’ से करीब 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी, जिसमें से 50 लाख रुपये बिजनौर में जमीन खरीदने में लगाए गए।
ईडी ने दोनों कलाकारों की करीब 55 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है। एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खातों से 3 लाख रुपये, जबकि स्काई डिजिटल के खाते से 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।

कोबरा कांड से जुड़ा पुराना मामला
यह वही मामला है जो कुछ महीने पहले “कोबरा कांड” के नाम से सुर्खियों में आया था। उस वक्त नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर वन्यजीव तस्करी और अवैध शूटिंग का केस दर्ज किया था। हालांकि, अब यह मामला ईडी की जांच के दायरे में पहुंच गया है, जिसमें वित्तीय लेनदेन और कमाई के स्रोतों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

एल्विश की यूट्यूब अर्निंग भी जांच के घेरे में
ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव के YouTube चैनल “Elvish Yadav Vlogs” से उस विवादित वीडियो से करीब ₹84,000 की कमाई हुई थी। यह राशि उनके ICICI बैंक अकाउंट में जमा हुई थी। एजेंसी ने बताया कि उनके चैनल से कुल ₹5.61 करोड़ की अर्निंग्स गूगल के जरिए आई थीं, जिनमें से संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जांच जारी है। फिलहाल ₹84,000 की रकम को फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में फ्रीज़ कर दिया गया है।

लगातार विवादों में रहे एल्विश
एल्विश यादव पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं। हाल ही में उनके घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब ईडी की कार्रवाई के बाद एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं।
सांपों के साथ वीडियो शूट से शुरू हुआ विवाद अब ईडी की जांच तक पहुंच चुका है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट जल्द ही एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को तलब कर सकती है। यूट्यूब की चमकदार दुनिया से निकलकर अब यह मामला कानूनी जाल में उलझ गया है और इसका असर एल्विश की छवि पर साफ दिखने लगा है।

You may have missed