एमपी बोर्ड ने जारी की 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीखें, देखें पूरा टाइम टेबल

भोपाल । एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक मुख्य परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपीबीएसई ) की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को संपन्न होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होंगी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं दोनों परीक्षाओं में इस बार 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। वर्ष 2024 में परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी।

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा तिथियां
– 27 फरवरी 2025 – हिंदी
– 28 फरवरी 2025 – उर्दू
– 1 मार्च 2025 – NSQF के समस्य विषय व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
– 03 मार्च 2025 – अंग्रेजी
– 5 मार्च 2025 – मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
– 06 मार्च 2025 – संस्कृत
– 10 मार्च 2025- गणित
– 13 मार्च 2025 – सामाजिक विज्ञान
– 19 मार्च 2025- विज्ञान

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा तिथियां
25 फरवरी – हिन्दी
28 फरवरी – अंग्रेजी
1 मार्च – उर्दू, मराठी
4 मार्च – फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, भारतीय कला का इतिहास
5 मार्च – बायोटेक्नोलॉजी
6 मार्च – ड्राइंग एंड डिजाइन
7 मार्च – भूगोल
8 मार्च – बायोलॉजी
10 मार्च – मनोविज्ञान
11 मार्च – इंफोर्मेटिक प्रैक्टिस
12 मार्च – संस्कृत
17 मार्च – केमिस्ट्री, इतिहास, बिजनेस स्टडीज, ड्राइंग पेंटिंग
19 मार्च – शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ
20 मार्च – समाजशास्त्र
22 मार्च – एग्रीकल्चर, होम साइंस, बुक कीपिंग
24 मार्च – राजनीति शास्त्र
25 मार्च – गणित

गौरतलब है कि पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान 2 अगस्त 2023 को किया गया था। बीते सत्र में 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 41.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गए। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60.55 प्रतिशत छात्र और 68.43 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं।

You may have missed