एलएनसीटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैनिट, एनएमवी, एलएनसीटी, एसआईआरटी की जीत से शुरुआत

भोपाल। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायसेन रोड केंपस भोपाल में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित की जा रही इंटर कॉलेज एवं इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में आज रोमांचक मुकाबले खेले गए चार दिवसीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन खेले गए पुरुष वर्ग लीग मुकाबलो में मैनिट ने पीपुल्स को 30-10 से, एलएनसीटी ने एसएटीआई को 52-26 से, एसआईआरटी ने पीपुल्स को 33-14 से, एनएमवी ने एक्सीलेंस को 45-42 से, हराकर शानदार शुरुआत की लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में कालेज लेवल पर 12 पुरुष एवं 8 महिला टीम भाग ले रही हैं।
महिला वर्ग में आज खेले गए मुकाबलों में पीपुल्स ने मेजबान एलएनसीटी को 10-6 से, एसआईआरटी ने बीयु को 29-25 से हराकर जीत से शुरुआत की प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर महेश सोधिया ने बताया कि कल स्कूल लेवल के बालिका और बालिका मुकाबले खेले जाएंगे।

You may have missed