शाकिब अल हसन सुपर ओवर खेलने के पक्ष में नहीं, जिद्द के चलते टीम टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्‍ली । शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)के अड़ियल रवैये (obstinate attitude)से हर कोई वाकिफ है, वह अपनी बात मनवाने के लिए कभी बीच मैदान पर गुस्सा(Anger in the middle ground) हो जाते हैं तो कभी मैदान पर ही तांडव (ruckus on the field)करने लगते हैं। पिछले दिनों ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के दौरान भी कुछ ऐसा ही दिखने को मिला। उनकी जिद के चलते लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में खूब बवाल कटा और अंत में उनके अड़ियल रवैये की वजह से उनकी टीम को ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। आईए समझते हैं क्या है पूरा मामला-

ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 9 अगस्त को बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा और टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाना था, मगर खराब मौसम के चलते मैच नहीं हो पा रहा था। बारिश इतनी थी कि मुकाबला 5-5 ओवर का भी नहीं हो पाया, मगर अंत में अंपायरों ने मौसम ठीक होता देख 1-1 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया।

टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाकिब अल हसन ने 1-1 ओवर का मैच खेलने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि यह नियमों के खिलाफ है। नियम यह है कि 1-1 ओवर का मैच तभी होता है जब मैच टाई हो। इसके अलावा किसी भी मैच का नतीजा निकालने के लिए 5-5 ओवर का खेल होना जरूरी है। अगर बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा वर्सेस टोरंटो नेशनल्स एलिमिनेटर बारिश के चलते नहीं हो पाता तो नियमों के तहत शाकिब अल हसन की बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को क्वालिफायर-2 का टिकट मिल जाता क्योंकि उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी।

अंत में शाकिब टॉस के लिए मैदान पर नहीं उतरे

हालांकि मैच अधिकारी नतीजा निकालने के लिए शाकिब को मनाते रहे, मगर यह बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी जिद पर अड़ा रहा। अंत में जब शाकिब टॉस के लिए मैदान पर नहीं उतरे तो अंपायों ने मैच को रद्द कर दिया और पॉइंट्स टेबल पर नंबर-4 पर होने के बावजूद टोरंटो नेशनल्स को अगले राउंड, यानी क्वालीफायर-2 के लिए भेज दिया।

शाकिब की 1-1 ओवर ना खेलने की जिद ने उनकी टीम बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को टूर्नामेंट से ही बाहर करा दिया।

You may have missed