अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप पर जानलेवा हमला, जवाबी कार्रवाई में शूटर समेत दो की मौत

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को को पेंसिलवेनिया में रैली को संबोधित करने के दौरान जानलेवा हमला कर दिया गया. हमलावर ने उन पर गोलियां दागी हालांकि गोली ट्रंप के कान को छेदती हुई निकल गई, उनके कान से खून बहने लगा. उन्हें फौरन गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वो ठीक है. अमेरिका में सामने आए पूर्व राष्ट्रपति पर इस जानलेवा हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटर को ढेर कर दिया. इस हमले के बाद अमेरिका की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एक्टिव हो गई है. अमेरिका की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एफबीआई इस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, ट्रंप पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफसोस जताते हुए चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है.

एफबीआई ने कहा, ट्रंप पर हुई शूटिंग हत्या की कोशिश थी. पिट्सबर्ग फील्ड कार्यालय के इंचार्ज एफबीआई के विशेष एजेंट केविन रोजेक ने इस हमले पर कहा, अब तक सामने आए सबूतों के मुताबिक हम इस हमले को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश कह रहे हैं. फिलहाल हमारे पास यह जानकारी नहीं है कि ट्रंप पर अटैक क्यों किया गया, इस जानलेवा हमले का क्या मकसद था. अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कोई पहचान नहीं है और जांचकर्ता शूटर्स की पहचान करने के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

लेफ्टिनेंट कर्नल जॉर्ज बिवेन्स ने इस मामले में पुलिस के एक्शन पर कहा कि पुलिस का कहना है कि एक शूटर की अस्थायी रूप से पहचान कर ली गई है, लेकिन अब तक शूटर का कोई नाम सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि वो अगले कुछ ही घंटों में शूटर का नाम सामने रख सकते हैं.जिस समय यह हमला हुआ ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे थे और हजारों लोग उनको सुनने के लिए जुटे हुए थे. गोलियों की आवाज सुनते ही लोगों में अफरा-तफरा मच गई, लोग घबरा गए. इस हमले में 2 पुरुषों को भी चोट आईं, जिनमें से 1 की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

लोकतंत्र और राजनीति में हिंसा की जगह नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ट्रंप पर हुए हमले से चिंतित हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्रंप पर हुए हमले से चिंतित हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए.