उज्‍जैन : 12वीं की छात्रा ने रेलवे ब्रिज से लगाई छलांग, सुसाइट से पहले कोचिंग में मनाया जन्मदिन

उज्‍जैन । उज्जैन में 12वीं की छात्रा ने रेलवे ब्रिज से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। यहां मौजूद ऑटो चालक ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही वह कूद गई। छात्रा रेलवे ट्रैक पर गिरी। घटना मक्सी रोड रेलवे ब्रिज की है। 17 साल की प्रिया बैरागी का आज जन्मदिन है। वह सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली। कोचिंग में बर्थडे मनाया और साथियों को चॉकलेट बांटी। इसके बाद करीब 10 बजे सीधे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी।

मौके पर पुलिस पहुंची और परिवार को जानकारी दी। पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी को देखकर पिता बेहोश हो गए। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। 10वीं में 88 प्रतिशत बने थे।

बोली- मां-पिता का नाम रोशन करना है
कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने बताया- रोजाना की तरह प्रिया कोचिंग आई थी। आज उसका जन्मदिन था तो उसने सभी को चॉकलेट बांटी। मुझसे कहा, ‘सर ऐसा आर्शीवाद दीजिए कि मैं जिले में टॉप कर सकूं। अपने मां-पिता का नाम रोशन कर सकूं।’ इसके बाद पढ़ाई करने के बाद अपने समय पर चली गई। उन्होंने कहा कि प्रिया मिलनसार और हंसमुख मिजाज की थी। कोचिंग में पढ़ाई करते समय भी वह खुश थी। उसको देखकर ऐसा लगा नहीं कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकती है।