बिग बॉस 18 से बाहर आते ही नायरा बनर्जी ने खोली घरवालों की पोल!
मुंबई। बिग बॉस 18 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में अब टास्क बढ़ने के साथ ही कंटेस्टेंट के बीच कॉन्पिटिशन भी तगड़ा होता जा रहा है। सलमान खान के शो से तीसरा एविक्शन हो चुका है। शो से स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी को बाहर कर दिया गया है। शो से बाहर आते ही नायरा ने घरवालों की पोल खोलनी शुरू कर दी है। नयारा ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच चल रहे अफेयर की खबरों पर भी जवाब दिया।
कोई मेरे से पंगा नहीं लेता था
नायरा बनर्जी ने बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नायरा से उनकी बिग बॉस जर्नी लेकर घर में चल रही ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर भी सवाल किया गया। इस दौरान ईशा से पूछा गया कि एक शब्द में अपनी जर्नी के बारे में बताएं।इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि कोई मेरे से पंगा नहीं लेता था। मैं अगर किसी को काम कहती थी तो वो उसे चुपचाप कर देते थे। हां मुझे दो हफ्ते लगे क्योंकि मैं बिग बॉस पीकर नहीं आई हूं। वहां पर रहकर मैंने लोगों को देखा, समझा परखा और उसके बाद मैंने अपना गेम शुरू किया।
एविक्शन से निराश हूं
इसके बाद ईशा ने आगे कहा कि जब मैंने अपनी पूरी स्पीड से गेम को शुरू किया तो उधर ही मेरा एविक्शन हो गया। मैं इस बात से बेहद निराश हूं। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मुझे एक सही तरीके से खेलने का चांस मिला। काश किसी ने अगर मुझे बताया होता कि चिल्लाकर अपनी बात को रखना है तो मैं डे वन से ही ये करती।
अविनाश के करीब जाने पर होती थी ईशा को जलन
इसके बाद नायरा से पूछा कि लोग अविनाश और ईशा के बीच लव एंगल देख रहे हैं। तो आपको लग रहो है कि ये सही है। इस पर नायरा ने कहा, ‘उनकी दोस्ती मुझे लगती है कि ईशा की तरफ से बहुत ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर रजत के साथ किसी लड़की का दोस्त होना बहुत मुश्किल है। वो क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं। ईशा बहुत समझदार है कि कैसे सही तरीके से बॉन्ड बनाया जाए। उसके पास ये टैलेंट है। मुझे ये भी पता चला कि उसे मेरा अविनाश का बात करना या उसके आस-पास होना उसे पसंद नहीं होता था। अगर फ्रेंडशिप है तो आपका आपके दोस्त के ऊपर पूरा विश्वास भी होना चाहिए कि मेरा दोस्त मेरे लिए खड़ा होगा। मैं एक शब्द में आपको बता रही हूं, ‘एक बार उसने बोला था कि दोस्ती की है तो निभानी तो पड़ेगी ना। इसका मतलब आप उसे बता रहे हो कि तू निभा, दोस्ती नैचरली होती है।’