आइरा खान अपने पापा आमिर की इस आदत से हैं बेहद परेशान, बोलीं- उनकी वजह से मुझे शर्मिंदा…

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों सोशल मीडिया खूब ट्रोल हो रही हैं। इस ट्रोलिंग का जिम्‍मेदार आइरा ने अपने पिता आमिर को माना है। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में आइरा इस ट्रोलिंग से जुड़ा पूरा किस्‍सा साझा किया।

दरअसल, कुछ दिनों पहले आइरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में आइरा की ड्रेस कुछ खास नहीं थीं, तब लोगों ने उनकी ड्रेसिंग सेंस का खूब मजाक बनाया था। लोगों ने यहां तक कह दिया था कि आमिर की बेटी को स्टाइलिश सेंस की जरूरत है। इससे आहत आइरा निक की तस्वीर और उसके पीछे का पूरा किस्सा बताया।

फिर मुझे इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया जाता है

आइरा खान ने कहा कि निक के साथ वो फोटो नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के इनोग्रेशन की है। उन्‍होंने बताया कि मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि निक जोनस भी वहां आने वाले हैं और वो इवेंट इतना शानदार होगा। जब भी किसी इवेंट में जाने की बात आती है तो पापा अच्‍छे से नहीं बताते कि कहां कौन से इवेंट में जा रहे हैं, बस फोन कर देते हैं कि ‘अरे, हमें फलानी जगह जाना है। वे न तो मुझे ड्रेस कोड बताते हैं और न ही ये बताते हैं कि किस चीज का इवेंट है। ऐसे में मैं अपने हिसाब से तैयार हो कर चली जाती हूं और फिर मुझे इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया जाता हैा

इवेंट में पहुंचकर हुईं थी खूब शर्मिंदा

आइरा ने आगे कहा, “मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम इतने फैंसी इवेंट के लिए जा रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि हम किस लिए जा रहे हैं। जब मैं वहां पहुंची और मैंने देखा तब मैं इतनी शर्मिंदा हुई क्या बताऊं।”

मेरी बेस्टफ्रेंड पांच साल की उम्र से आपके साथ शादी के सपने देख रही थी

आइरा ने बताया कि उन्‍होंने निक के पास जाकर फोटो खिंचाई थी। मैंने निक से कहा कि मैं लोगों के पास जाकर फोटो नहीं मांगती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन मेरी बेस्टफ्रेंड जब पांच साल की थी तब वो आपके साथ शादी करने के सपने देखती थी, इसलिए मुझे आपके साथ फोटो लेनी पड़ेगी।