पंजाब को बदनाम करने की साजिश; सुखबीर बादल पर हमले के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

नई दिल्‍ली । पंजाब में सुखबीर बादल को निशाना बनाते हुए गोली चलाए जाने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने मुस्तैदी से एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया और मिसाल कायम की है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए बड़ी ताकतें साजिश रच रही हैं।

पूर्व सीएम ने विधानसभा में कहा, ‘आज पंजाब में बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर किसी ने गोली चलाने की कोशिश की। लेकिन पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की वजह से और उनके अच्छे काम की वजह से बहुत बड़ा हादसा होते-होत बच गया। सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, लेकिन एक बात साफ है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है और इसके पीछे बड़ी-बड़ी ताकतें हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पंजाब पुलिस ने ना केवल इस घटना को रोका बल्कि मिसाल पेश की है कि किस तरह कानून व्यवस्था को मुस्तैदी से बरकरार रखा जा सकता है। मैं पंजाब पुलिस की बहुत तारीफ करता हूं कि उन्होंने स्थिति को काबू किया। केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब में सुबह जब यह घटना घटी भाजपा, उनके नेताओं और पूरी मीडिया ने में लॉ एंड ऑर्डर की पोजिशन को उठाना चालू कर दिया। पंजाब में तो हमने घटना को होने से रोक दिया, लेकिन जब दिल्ली के अंदर सरेआम मर्डर, शूटआउट हो रहे हैं, राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में है, नशे की बिक्री हो रही है, तो पूरी बीजेपी चुप हो जाती है। बड़े नेता कहते हैं कि दिल्ली में क्राइम मुद्दा ही नहीं है।’

बादल पर बुधवार सुबह स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवा करते समय गोली चलाई गई थी। सुखबीर बादल के पास खड़े एक पुलिसकर्मी ने हमले को नाकाम कर दिाय। पुलिस ने हमलावर की पहचान डेरा बाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौरा के रूप में की है। बादल को 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों’ के प्रायश्चित के लिए ‘सेवा’का काम सौंपा गया था।

You may have missed