जयपुर में CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टैक्सी की टक्कर, एकASI की मौत, 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 अन्य घायल

नई दिल्ली। जयपुर में एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल 2 वाहनों को टक्कर मार दी जिससे यातायात पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 अन्य घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख प्रकट किया है।

उन्होंने बताया कि काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई। जयपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में 5 पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया।

थाना रामनगरिया में मामला दर्ज किया गया है।

घटना के संबंध में थाना रामनगरिया में मामला दर्ज किया गया है। रामनगरिया पुलिस थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बयान में कहा कि टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी घायल हो गए।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी तथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

You may have missed