MP के खंडवा में दिल दहला देने वाली घटना, कुएं की जहरीली गैस से 8 की मौत, सफाई कर्मचारी को बचाने में हुआ दर्दनाक हादसा

खंडवा, मध्य प्रदेश के खंडवा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 8 लोगों की मौत कुएं की जहरीली गैस के कारण हो गई है।

MP: कुएं की जहरीली गैस से 8 की मौत, सफाई कर्मचारी को बचाने में हुआ दर्दनाक हादसा

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में आज गणगौर पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इसमे आठ लोगों की मौत हो गई है। यहां गणगौर विसर्जन के पूर्व एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे एक कर्मचारी को बचाने के क्रम में एक-एक करके आठ लोग दलदल में फंस गए। कुएं की जहरीली गैस ने सभी आठों लोगों की जान ले ली। घटना इन्दौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है।

इन्दौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छैगांवमाखन के समीपस्थ ग्राम कोंडावत में आज दोपहर एक कर्मचारी कुएं की सफाई करने के लिए उतरा था। लेकिन, वह जहरीली गैस के कारण बेसुध हो गया। इसके चलते वह दलदल में डूब गया। अर्जुन को बचाने के लिए धीरे-धीरे 7 अन्य लोग भी कुएं में गए। लेकिन, सबकी जान जहरीली गैस के कारण दम घुटने से हो गई।

पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते आज गणगौर पर्व का उत्साह मातम में बदल गया, जब यहां विसर्जन के लिए एक कुंए की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

You may have missed