गुम है किसी के प्यार में सीरियल: सवी ने ईशान को जड़ा जोरदार थप्पड़

मुंबई। स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस वक्त दर्शकों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में बीते दिनों सवि ने ईशान से अपने प्यार का इजहार किया, जिसके बदले में उनसे सवि को एक जोरदार चांटा मारा। इसके बाद सवि को पता चल जाता है कि ईशान ही उसके परिवार की मौत का जिम्मेदार होता है। सवि अपना सामान पैक करके घर छोड़कर जाने लगती है। ईशान पूरी कोशिश करता है उसे रोकने की लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी। सवि ने ईशान को एक जोरदार चांटा मारा। इस फिर क्या था ट्विटर पर ये सीन ट्रेंड करने लगा और यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए।

शो में दिखाया गया कि एक तरफ ईशान ने जहां सवि को चांटा मारा तो वहीं दूसरी तरफ ईशान का सच जानकर सवि टूट जाती है। वो खुद को ठगा हुआ महसूस करती है। ईशान उसे बार-बार समझाने की कोशिश करता है कि उसने जो किया जानकर नहीं किया। वो उसे सब बताने वाला था बस सही वक्त का इंतजार कर रहा था। ये सुनते ही सवि आना आपा खो बैठती है। वो गुस्से में ईशान को काफी कुछ कहती हैं और तभी उसे एक जोर से थप्पड़ मार देती है। ये देखते ही राव साहेब, अक्का साहेब, रीवा और बाकी सभी देखते रह जाते हैं। इसके बाद ये सीन ट्विटर पर काफी वायरल रहा है।