Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर लॉन्च, दिखने में भी खूबसूरत; कैमरा और बैटरी भी दमदार

Vivo Y28s Announced Globally With MediaTek Dimensity 6300 And 5,000mAh  Battery; All You Need To Know - Tech

नई दिल्‍ली । वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y28s 5G को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। इसे Vivo Y27s 5G के अपग्रेड के तौर पर बाजार में उतारा गया है। नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक डायनेमिक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह Funtouch OS 14 पर बेस्ड Android 14 पर चलता है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए, फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम भी है। फोन को कंपनी की वैश्विक वेबसाइट पर लिस्च किया गया है, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Vivo Y28s 5G का डिजाइन और कलर ऑप्शन

वीवो Y28s 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसे बैक पैनल पर ऊपरी बाएं कोने में एक रैक्टेंगुलर मॉड्यूल के अंदर रखा गया है। दोनों कैमरा सेंसर वर्टिकल पॉजीशन में लगे हुए हैं और ऊपर वाले लेंस के ठीक बगल में एक एलईडी लाइट भी है। फोन का सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले के बीचोंबीच एक वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर रखा गया है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट एड पर लगे हुए हैं।

Vivo Y28s 5G ग्लॉसी फिनिश में आता है और इसे दो कलर ऑप्शन – मोचा ब्राउन और ट्विंकलिंग पर्पल में लॉन्च किया गया है। इसे ग्लोबल ऑफिशियल वेबसाइट पर सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन पर लिस्ट किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

Vivo Y28s 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वीवो Y28s 5G में 6.56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1612×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम को लगभग 8GB तक बढ़ाया जा सकता है, और फोन 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।

Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें तो, Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का लेंस है। यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। यह सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ताइवान और यूरोप जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 5G और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ-साथ एनएफसी को भी सपोर्ट करता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन का वजन 185 ग्राम है और ब्राउन कलर वेरिएंट का डाइमेंशन 163.63×75.58×8.39 एमएम है, जबकि पर्पल कलर वेरिएंट की मोटाई 8.53 एमएम है।

You may have missed