अगले तीन दिन पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली । दक्षिण-पश्चिम मानसून तेज गति पकड़ते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अधिक हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इसके अगले चार पांच दिनों में पूरे भारत को कवर करने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पूरे उत्तर भारत में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सोमवार को मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अधिक हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अभी यह उत्तर पश्चिम राजस्थान, दक्षिण पंजाब और दक्षिण पश्चिम हरियाणा को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों को कवर कर चुका है। आने चार-पांच दिनों में यह पूरे भारत को कवर कर लेगा। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान पूरे उत्तर भारत में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से यह भी अलर्ट जारी किया गया बारिश के बाद जलभराव की समस्या भी पैदा हो सकती है। रविवार की बात करें तो दिल्ली में उमस भरा दिन रहा। हल्के बादलों की आवाजाही बनी रही। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन में भारी बारिश के चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

You may have missed