घर बैठे होंगे अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन, नवमी के दिन अमिताभ बच्चन सुनाएंगे रामकथा

नई दिल्‍ली, ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर सुबह 6 बजे लाइव प्रसारण शुरू होगा। आपको घर बैठे अयोध्या में मन रहा भगवान श्री राम का जन्मोत्सव देखने को मिलेगा।

नवमी के दिन अमिताभ बच्चन सुनाएंगे रामकथा, घर बैठे होंगे अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन

रामनवमी के अवसर पर अगर आपको कोई रामकथा सुनाए और आपके घर बैठे-बैठे अयोध्‍या में विराजमान रामलला के दर्शन हो जाएं तो कैसा रहेगा! करोड़ों भारतीयों की ये इच्छा पूरी होने वाली है। 6 अप्रैल के दिन अमिताभ बच्चन आप सभी को रामकथा पढ़कर सुनाएंगे। इतना ही नहीं, जियोहॉटस्टार पर सुबह 8 बजे से रामनवमी के उत्‍सव का LIVE टेलीकास्‍ट होगा।

जियोहॉटस्टार ने वीडियो पोस्ट किया है। वीडिया में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “युगों-युगों से इस धरती पर, कितने जन्में, कितने आये, उन सभी में बास एक वही क्यों ‘मर्यादा पुरषोत्तम’ कहलाये। इस रामनवमी पर आप सबके सामने राम कथा प्रस्तुत करने का अवसर मुझे दिया गया है।” अमिताभ ने आगे कहा, ‘भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का सबसे भव्य उत्सव रामनवमी आरती आप देख सकते हैं लाइव 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दिनभर जियोहॉटस्टार पर।’