सोने-चांदी के आज भी गिरे भाव, नरम पड़े तेवर, जानें कितने हुए सस्ते

नई दिल्ली, चांदी के रेट में गिरावट है। आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 323 रुपये सस्ता होकर 87493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 297 रुपये कम होकर 80466 रुपये पर खुला।
नरम पड़े तेवर, सोने-चांदी के आज भी गिरे भाव, जानें कितने हुए सस्ते
शादियों के सीजन से पहले आज भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट है। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज 160 रुपये सस्ता होकर 87559 रुपये पर खुला। दूसरी ओर, चांदी के रेट में 29 रुपये की मामूली गिरावट हुई है। आज चांदी 97378 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। ये रेट बिना जीएसटी के हैं। अगर 3 पर्सेंट जीएसटी जोड़ लें तो आज सोने के भाव 90185 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 100299 रुपये प्रति किलो पर पहुंच रहे हैं।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 323 रुपये सस्ता होकर 87493 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 1 बजे के करीब 297 रुपये कम होकर 80466 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 243 रुपये सस्ता होकर 65884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 190 रुपये गिरकर 51389 रुपये पर आ गई है।
इस साल अब तक सोना 11819 रुपये उछला
इस गिरावट के बावजूद मार्च में अबतक सोना 2503 रुपये और चांदी 3898 रुपये उछल चुकी है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये।
अगर साल 2025 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 11819 रुपये और चांदी 11361 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
बता दें 20 मार्च को पहली बार सोना 88761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। जबकि, चांदी 18 मार्च को 100400 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पहुंची थी।