कुबेर की भारत के 23 अरबपतियों पर मेहरबानी बरसी, एक दिन में बढ़ी 8,25,33,73,80,000 रुपए दौलत

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी रही. इसकी वजह से देश की तमाम कंपनियों के शेयरों में इजाफा हुआ अैर असर भारत के अरपतियों की दौलत पर पड़ा. यह कहना है ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स का. इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार देश के 25 में से 23 अरबपतियों पर धन बरसा होती दिखाई दी. इन 23 अरबपतियों की नेटवर्थ में 9.84 बिलियन डॉलर यानी 82,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था.

भारतीय अरबपतियों में सबसे ज्यादा इजाफा गौतम अडानी की नेटवर्थ में दिखाई दिया. उसके बाद मुकेश अंबानी की दौलत में बढ़ोतरी देखने को मिली. दोनों की नेटवर्थ में कंबाइंडली 3.22 अरब डॉलर यानी 27 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला जोकि कुल इजाफे का एक तिहाई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश किस अरबपति की दौलत में कितना इजाफा देखने को मिला है.
मुकेश अंबानी की दौलत में 1.37 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 111 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. गौतम अडानी की दौलत में 1.85 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 104 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 14वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. शापूर मिस्त्री की नेटवर्थ में 978 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 41.6 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 36वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. शिव नादर की नेटवर्थ में 828 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 38.5 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 39वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

सावित्रि जिंदल की नेटवर्थ में 524 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 32.9 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 50वीं सबसे अमीर कारोबारी हैं. अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ में 906 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 28.7 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 61वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. दिलीप सांघवी की नेटवर्थ में 79.1 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 28.6 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 63वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ में 280 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 23.7 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 83वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

सुनील मित्तल की नेटवर्थ में 214 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 23.4 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 85वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ में 557 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 21.1 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 94वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. सायरस पूनावाला की नेटवर्थ में 46.2 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 20.1 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 99वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ में 208 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 19.8 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 100वें सबसे अमीर कारोबारी हैं

केपी सिंह की नेटवर्थ में 988 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 19 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 104वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.उदय कोटक की नेटवर्थ में 180 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 13.9 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 148वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. मंगल प्रभात लोढ़ा की नेटवर्थ में 129 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 11.6 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 199वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

पंकज पटेल की नेटवर्थ में 155 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 11.3 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 210वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. नुस्ली वाडिया की नेटवर्थ में 109 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 10.9 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 226वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. विक्रम लाल की नेटवर्थ में 161 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 8.80 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 306वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. राहुल भाटिया की नेटवर्थ में 118 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 8.70 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 312वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

इन पर मेहरबान हुए कुबेर: सुधीर एंड समीर मेहता की नेटवर्थ में 21.6 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 8.02 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 337वें और 338वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. बेनु बांगर की नेटवर्थ में 81.7 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 6.88 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 412वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. राकेश गंगवाल की नेटवर्थ में 60.4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है उसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 6.88 अरब डॉलर हो गई है. वह मौजूदा समय में दुनिया के 469वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.

You may have missed