शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला पर सेंसेक्स, निफ्टी में रहा उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली. शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. बीएई सेंसेक्स 129.72 अंकों की बढ़त के साथ 80,481.36 पर खुला, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. एनएसई निफ्टी 50 भी 26.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,459.85 पर खुला, यह भी इसका अब तक का रिकॉर्ड हाई है. हालांकि शरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का रुख बना रहा.

बढ़त नहीं रही बरकरार, सेंसेक्‍स 207 अंक गिरा

बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए लाल निशान पर पहुंच गया. सुबह बाजार में गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 160.02 अंक गिरकर 80,191.62 स्तर पर आ गया, जो कि सुबह के शुरुआती स्तर से 0.20% कम है. एनएसई निफ्टी 50 भी 45.65 अंक गिरकर 24,387.55 लेवल पर आ गया, जो कि 0.19% की गिरावट दर्शाता है.

You may have missed