शेयर बाजार में सोमवार को होने वाला है धमाल, बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत 3 आईपीओ की होगी लिस्टिंग

नई दिल्‍ली. निवेशकों के लिए सोमवार खुश खबर लेकर आ रहा है. पैसों की रिमझिम नहीं बल्कि जोरदार बारिश हो सकती है. क्योंकि प्राइमरी मार्केट के लिए सोमवार को दिन तीन दिग्गज कंपनियों के आईपीओ मार्केट में लिस्ट होने वाले है. इन आईपीओ ने पहले ही ग्रे मार्केट में खलबली मचा रखी है और अब बाजार में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. इसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ का नाम शामिल है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार 16 सितंबर को लिस्ट होने वाला है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 6,560 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसमें से 3,560 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए गए हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत 3,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए गए थे. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था. आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो यह तगड़ी कमाई का संकेत दे रहा है. कंपनी के शेयर शनिवार, 15 सितंबर को 81 रुपये के जीएमपी यानी 115.71 फीसदी के प्रीमियम पर बने हुए हैं. ऐसी स्थिति लिस्टिंग के दिन तक बनी रहती है तो शेयर एनएसई और बीएसई पर 151 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. शुक्रवार को कंपनी ने शेयरों का अलॉटमेंट निवेशकों को किया है.

टॉलिन्स टायर्स का आईपीओ 9 से 11 सितंबर के बीच खुला था. इसकी लिस्टिंग भी सोमवार, 16 सितंबर को शेड्यूल है. आईपीओ में कंपनी का प्राइस बैंड 215 रुपये से लेकर 226 रुपये के बीच तय किया था. इस आईपीओ का साइज 230 करोड़ रुपये है. इसमें 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 30 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं. कंपनी के ग्रे मार्केट में परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 30 रुपये के जीएमपी पर बने हुए हैं. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 13.27 फीसदी प्रीमियम पर 256 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं. इस आईपीओ को 25.03 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है.

क्रॉस लिमिटेड आईपीओ भी 9 से 11 सितंबर के बीच खुला था. इसकी लिस्टिंग 16 सितंबर को होगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 228 रुपये से लेकर 240 रुपये के बीच था. इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 250 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. इसके जीएमपी की बात करें तो ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छी कमाई के संकेत दे रहे हैं. शनिवार, 14 सितंबर को कंपनी के शेयर 24.50 रुपये के जीएमपी यानी 10.21 फीसदी के प्रीमियम पर बने हुए हैं. आईपीओ में शेयरों को 240 रुपये पर जारी किया गया है. अगर लिस्टिंग के दिन तक स्थिति रहती है तो शेयर 264.50 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.

You may have missed