दिल्ली की 3 सीटों पर AAP ने तय किय नाम, जल्द आ सकती है दूसरी लिस्ट, जानें

नई दिल्‍ली । दिल्ली में भले ही विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव में उतरने जा रही ‘आप’ जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इसके लिए कम से कम तीन नाम फाइनल किए जा चुके हैं। इस लिस्ट में अवध ओझा का नाम भी शामिल होगा, जिन्होंने हाल ही में राजनीति में एंट्री की है।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पटपड़गंज, पटेल नगर और शाहदरा सीट पर इस बार नए चेहरों को उतराने जा रही है। इससे पहले भी पार्टी तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर बड़ा फेरबदल कर चुकी है। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से निपटने के लिए ‘आप’ ने इस बार बड़े पैमाने पर मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है। पार्टी की कोशिश भाजपा की उस रणनीति पर चलने की है, जिसके तहत भगवा दल ने गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर टिकट काटकर ‘सत्ता विरोध लहर’ को सफलतापूर्वक ना सिर्फ शांत किया बल्कि बड़ी जीत हासिल की।

पटपड़गंज से लड़ सकते हैं अवध ओझा

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को टिकट मिलना तय है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उन्हें पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ा सकती है, जहां से मनीष सिसोदिया तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया को यह महज 3 हजार वोटों से जीत मिली थी। लंबे समय तक जेल में रहने की वजह से उनकी सीट पर कामकाज प्रभावित हुआ है। ऐसे में पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि सिसोदिया को किसी अन्य सीट से उतारा जाए। अटकलें हैं कि उन्हें जंगपुरा से उतारा जा सकता है।

पटेल नगर से प्रवेश रतन को मिलेगा टिकट

पटेल नगर सीट से ‘आप’ प्रवेश रतन को टिकट देने जा रही है। भाजपा के टिकट पर 2020 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके रतन अब ‘आप’ में शामिल हो गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर जीते राज कुमार आनंद के बागी हो जाने के बाद से ही पार्टी को यहां नए चेहरे की तलाश थी। जाटव बिरादरी से आने वाले प्रवेश रतन का नाम लगभग तय है।

शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को लड़ाएगी ‘आप’

शाहदरा सीट पर ‘आप’ जितेंद्र सिंह शंटी को चुनाव लड़ा सकती है, जो गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस सीट पर पिछले दो चुनावों में ‘आप’ के राम निवास गोयल ने चुनाव जीता था। अब उन्होंने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखकर बताया है कि वह चुनावी राजनीति से अलग होना चाहते हैं। इधर निवास का लेटर सामने आया और शंटी के ‘आप’ में शामिल होने से यह तय माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें शाहदरा से टिकट देगी। शंटी 2013 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं।