आगरा के चर्चित मानव शर्मा आत्महत्या कांड की मुख्‍य आरोपी पत्नी और ससुर गिरफ्तार

आगरा, मानव शर्मा की आत्महत्या के बाद परिवार ने भी निकिता और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर आगरा के थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया था.

मानव शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पत्नी निकिता और ससुर गिरफ्तार
मानव शर्मा की पत्नी निकिता गिरफ्तार

आगरा के चर्चित मानव शर्मा आत्महत्या कांड की आरोपी पत्नी को आखिरकार पुलिस ने कड़ी मेहनत के गिरफ्तार कर लिया है. गुजरात के अहमदाबाद से आरोपी पत्नी निकिता और निकिता के पिता को गिरफ्तार किया है. फरार चल रही आरोपी पत्नी और पिता पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. दरअसल घटना आगरा के थाना सदर क्षेत्र की है, यहां पर 24 फरवरी को आगरा में लाइव सुसाइड के मामले ने हड़कंप मचा दिया था.

एक निजी कंपनी में मैनेजर पद कार्यरत मानव शर्मा ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या की थी, आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने अपनी पत्नी निकिता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे और साथ ही पुलिस प्रशासन और न्यायालय से मांग की थी पुरुषों की सुनवाई नहीं होती है इस तरह से तो पुरुष खत्म हो जाएंगे. मानव शर्मा पत्नी निकिता के साथ मुंबई में रहते थे और आत्महत्या करने से एक दिन पहले ही दोनों मुंबई से वापस आए थे.

मुंबई से वापस आने के बाद मानव शर्मा निकिता को मायके छिड़कर आए थे और फिर घर आकर आत्महत्या कर ली थी. मानव के आत्महत्या करने के बाद परिवार ने भी निकिता और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया था, तभी से लगातार निकिता फरार चल रही है. निकिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी पर हर बार निकिता पुलिस की पहुंच से दूर पहुंच जाती. मानव शर्मा लाइव सुसाइड केस की आरोपी पत्नी निकिता को आगरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम गिरफ्तार कर लिया है.

निकिता और उसके पिता पर था 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

आज रविवार (5 अप्रैल) को आगरा पुलिस निकिता और निकिता के पिता को आगरा लेकर पहुंची. मानव शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने निकिता शर्मा और पिता पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था जिन्हें अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. मनवा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मानव शर्मा की पत्नी निकिता और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

मानव की पत्नी और ससुर को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया 24 फरवरी को मानव शर्मा ने सुसाइड किया था, मानव मुंबई में पत्नी के साथ रहता था वहां से वापस आया था. बरहन में इसकी ससुराल भी थी, इसमें हमने पुलिस टीम लगाई थी और इन पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पत्नी और ससुर को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है और इनको जेल भेजा जा रहा है, आगे की विधि कार्रवाई इसमें की जा रही है.