Delhi Politics: ‘BJP-कांग्रेस ने मिलकर केजरीवाल को हराने की साजिश रची’, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

aatish

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को अब साफ समझ आ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने की साजिश रच रहे थे.

आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा कि “ये कोई आरोप नहीं, बल्कि खुद दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष का कबूलनामा है. दोनों पार्टियां ऊपर से लड़ाई का दिखावा करती हैं, लेकिन पर्दे के पीछे दोस्ती निभाती हैं।”

https://x.com/AtishiAAP/status/1962432718765248797

केजरीवाल को सत्ता से हटाने में जुटी बीजेपी और कांग्रेस – आतिशी

आतिशी का कहना है कि दिल्ली की राजनीति में जो टकराव दिखाई देता है, वह केवल जनता को भ्रमित करने के लिए है. वास्तव में कांग्रेस और बीजेपी मिलकर आप की सरकार को कमजोर करने और केजरीवाल को सत्ता से हटाने की कोशिश में जुटी हैं।

दिल्ली के मतदाता रहें सतर्क: आतिशी

आतिशी ने अपने ट्वीट में दिल्ली के मतदाताओं को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि “जनता सावधान रहे, ये लड़ाई अब जनता बनाम बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत की है.” उन्होंने दावा किया कि यह लड़ाई केवल एक पार्टी या नेता की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की इच्छा और उनके वोट की ताकत की है।

बता दें कि हाल ही में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने कहा था कि आप के बड़े नेताओं को जेल में डाला गया लेकिन गांधी परिवार का एक भी नेता जेल नहीं गया।

You may have missed