महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नीतेश राणे ने मुसलमानों को दी खुली धमकी, केस दर्ज

nitesh rane

अहमदनगर. महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बीजेपी विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में मुसलमानों को खुली धमकी दी और कहा चुन-चुन कर मारेंगे. उनके खिलाफ दो एफआईआर की गई है. एक श्रीरामपुर और दूसरा तोपखाना थाने में.

अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में बड़े पैमाने पर हिंदू समाज के लोक मौजूद थे. मोर्चे के बाद नितेश राणे की सभा हुई, इसमें उन्होंने मुसलमानों को खुली धमकी दी. राणे ने कहा, हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों मे आकर चुन चुन कर मारेंगे.

महंत रामगिरी महाराज के मुस्लिम समाज के पैगंबर पर टिप्पणी करने के बाद राज्य के अलग-अलग जिले में महाराज के खिलाफ मोर्चे निकाले गए थे. इसके बाद अब अहमदनगर में सकल हिंदू समाज की ओर से रामगिरी महाराज के समर्थन में बीजेपी नेता नितेश राणे के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया था. एआईएमआईएम नेता वारिश पठान ने नितेश राणे का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती है. नीतेश राणे का भाषण भड़काऊ है और नितेश पर एफआईआर हो और कानूनी कार्रवाई की जाए.