CM योगी को क्यों मिल रहा RSS का समर्थन? मुख्यमंत्री ने खुद दिया जवाब, जानें क्या कहा

yogi

नई दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने RSS द्वारा उनको समर्थन दिए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा उनको समर्थन दिए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा उनको समर्थन दिए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर, आदित्यनाथ ने कहा कि जो भारत के प्रति निष्ठावान होगा, आरएसएस उसको पसंद करेगा, जो भारत के लिए निष्ठावान नहीं होगा, आरएसएस उसको रास्ते पर लाने के लिए, सन्मार्ग पर लाने के लिए प्रेरणा ही दे सकता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में सीएम ने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन है और स्वैच्छिक संगठनों के लिए एक आदर्श भी है. राष्ट्र के प्रति समर्पण की शक्ति देखनी हो तो स्वयंसेवकों से सीखिए. दुनिया को सीखना चाहिए और जो लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सवाल उठाते हैं, उन्हें उनकी शाखाओं में जाकर देखना चाहिए कि राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण कैसे होता है और उसे एक निश्चित प्रक्रिया के साथ कैसे आगे बढ़ाया जाता है.

‘राजनीति फुल टाइम जॉब नहीं’ सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- जो इसे पार्ट टाइम समझते हैं…

सीएम ने कहा कि आरएसएस की कोई पसंद या नापसंद नहीं है. आरएसएस उन लोगों को पसंद करेगा जो भारत के प्रति वफादार हैं. आरएसएस केवल उन लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर सकता है जो भारत के प्रति वफादार नहीं हैं.”

इसके अलावा सीएम ने ने उनके और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी की वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजग एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय और नीतीश कुमार के राज्य नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए (राजग) की सरकार फिर से बनेगी. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही कहा है कि देश में मोदी जी का नेतृत्व और राज्य में नीतीश कुमार जी का नेतृत्व, ये दोनों मिलकर के बिहार में फिर से एनडीए की सरकार, फिर से वहां पर बनेगी.’’

You may have missed