दिल्ली शाहीन बाग ने किया वक्फ कानून का समर्थन , पीएम मोदी को सौंपेंगे धन्यवाद पत्र

दिल्ली, वक्फ कानून के समर्थन में अब दिल्ली के शाहीन बाग के लोग भी आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि हमारे लोग शाहीन बाग से वक्फ के समर्थन में लिखे धन्यवाद पत्रों को एकत्र कर प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेंगे।
वक्फ कानून के समर्थन में दिल्ली का शाहीन बाग, पीएम मोदी को सौंपेंगे धन्यवाद पत्र
वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून की शक्ल ले चुका है। जेपीसी,फिर लोकसभा और फिर राज्यसभा में कुल 16 घंटे की चर्चा और बाद में पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है। वक्फ कानून के समर्थन में अब दिल्ली के शाहीन बाग के लोग भी आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि हमारे लोग शाहीन बाग से वक्फ के समर्थन में लिखे धन्यवाद पत्रों को एकत्र कर प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं शाहीन बाग में वक्फ विधेयक के हमारे समर्थकों से ‘धन्यवाद पत्र’ इकट्ठा कर रहा हूं। हमारे कार्यकर्ता और संगठन अफवाहों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। मैं इन पत्रों को इकट्ठा कर प्रधानमंत्री मोदी को दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि शाहीन बाग को पूरी दुनिया में बदनाम किया गया,मुसलमानों और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की गई। जमाल सिद्दीकी ने आगे कहा कि आज इसी शाहीन बाग से हमारे भाई-बहनों ने वक्फ बिल के समर्थन में पीएम मोदी को धन्यवाद पत्र सौंपेंगे।
जमील सिद्दीकी ने आगे कहा कि हमें यहां के स्थानीय जिम्मेदार लोगों की ओर से निमंत्रण मिला था। शाहीन बाग के सभी भाई-बहन जो वक्फ के समर्थन में मोदी जी को पत्र देना चाहते हैं,उनका हम पत्र लेंगे और पीएम को सौंपेंगे। बता दें कि लोकसभा में 8 घंटे और राज्यसभा में भी 8 घंटे वक्फ बिल पर चर्चा हुई, यानी 16 घंटे लंबी चर्चा के बाद इसे दोनों सदनों से पास कर दिया गया और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद इसे कानून की शक्ल दे दिया गया।