मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग, धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप
नई दिल्ली । लंबे समय से कि जा रहे लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से हो गई इस दौरान देश के 21 राज्यों में पहले चरण का मतदान किया गया। कई शिकायतों और हिंसा के बीच मणिपुर के दो लोकसभा सीटों के लिए लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को खत्म हुआ। मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कई आरोप लगाते हुए दोबारा वोटिंग कराए जाने की मांग की है।
हिंसा के बीच 68 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मणिपुर में चुनाव कराए गए। इस दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने, बूथ पर कब्जा करने और कई मतदान केंद्रों पर हिंसा की शिकायतों के बीच 68 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। कई मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के क्षतिग्रस्त होने के कई मामले सामने आए हैं। मणिपुर में हुए मतदान के बाद कांग्रेस ने चुनाव के दौरान धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है।
पुनर्मतदान कराए जाने की मांग
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने बताया कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है और इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा आउटर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की गई है। उन्होंने रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाश कांग्रेस उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और पार्टी चुनाव एजेंट को कुछ दिन से धमकी दे रहे हैं।
इंफाल के एक स्कूल में गोलीबारी, 3 लोग गिरफ्तार
साठ-सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के 32 निर्वाचन क्षेत्र इनर मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आते हैं, जबकि 28 विधानसभा क्षेत्र आउटर मणिपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। मणिपुर पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पहले चरण के मतदान वाले दिन इंफाल के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।