भागवत के जनसंख्या वाले बयान पर संजय राउत बोले- बीजेपी वालों को भी दें ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह
नई दिल्ली । सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित कथाले कुल सम्मेलन में जनसांख्यिकी के आकंड़ो को लेकर चिंता जताई है, और देश की प्रजनन दर 2.1 से नीचे न जाने पर भी बात रखी । देश की जनसांख्यिकी का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय समाज में दो से तीन बच्चों की ही आवश्यकता नही है , समाज में कम जनसंख्या होने की वजह से ही कई समाज और समुदाय देश से लुप्त हो चुके है, समाज के अस्तित्व के लिए बच्चों की संख्या दो से अधिक होनी चाहिए। मोहन भागवत का यह बयान आज कल चर्चा में है और कई राजनीतिक पार्टियां और नेता भी इस बयान को लेकर भागवत की आलोचना कर रहे है।
शिव सेना नेता सांसद संजय राउत ने साधा निशाना
इस बीच मोहन भागवत के इस बयान पर शिव सेना ठाकरे गुट के नेता सांसद संजय राउत ने उन निशाना साधा. राऊत ने कहा कि सरसंघ नेताओं को यह सलाह पहले बीजेपी को देनी चाहिए। मोहन भागवत के बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर संजय राउत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि- मोहन भागवत देश की जनसंख्या को लेकर काफी चिंतित हैं. देश की आबादी लगभग 150 करोड़ तक पहुंच गयी है. संजय राउत ने भागवत से पूछा कि वह और कितनी जनसंख्या बढ़ाना चाहते हैं।
उनको मुसलमानो के ज्यादा बच्चे पैदा करने पर भी खतरा
संजय राउत ने आगे कहा कि इस प्रकार के बयान मोहन भागवत को पहले बीजेपी के लोगों को जनसंख्या के बारे में सलाह देनी चाहिए, उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता(यूसीसी) लाना चाहती है, केंद्र सरकार परिवार कल्याण योजना लागू कर रही है, और भाजपा आरएसएस को मुसलमानों के ज्यादा बच्चे पैदा करने पर भी उन्ही को खतरा लगाता है वहीं दूसरी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत जनसंख्या बढ़ाने की बात करते है ।
क्या देश में रोजगार की व्यवस्था हैं? क्या लोगों के लिए घर है, संजय राउत ने आगे यह सवाल भी पूछा कि सरसंघ नेता यह बताया कि किसानों को फसलों पर सही दाम मिल रहा है या नहीं, और देश में शिक्षा, महिलाओं के लिए सुरक्षा, बेरोजगारो के लिए रोजगार जैसे विषयों पर बात क्यों नहीं करना चाहते है ।
बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बात की
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते आत्याचार और वहां के माहौल के सवाल पर बोलते हुए संजय राउत ने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगा दिए और कड़ी आलोचना की। संजय राऊत ने कहा कि सरसंघचालक मोहन भागवत वरिष्ठ हैं, उनका सम्मान किया जाता है, उनकी एक विचारधारा है, लेकिन म्यांमार, कनाडा, नेपाल में भी हिंदू खतरे में हैं। अगर देश के कई हिस्सों में हिंदू खतरे में हैं तो इसका कारण नरेंद्र मोदी की नीति है। नरेंद्र मोदी के कारण दुनिया भर के हिंदू खतरे में हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा नहीं हो सकी. हमारे पड़ोसी देशों से रिश्ते खराब हो गए हैं।