दिल्ली में भारत की बुराई सुन भड़का कैब ड्राइवर, आधी रात को पाकिस्तानी को कार से उतारा

नई दिल्ली। दिल्ली में एक कैब चालक द्वारा पाकिस्तानी नागरिक और उसकी गर्लफ्रेंड को देर रात करीब साढ़े 12 बजे कार से बीच सड़क पर उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार में बैठे पाकिस्तानी मूल के शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कैब ड्राइवर के बीच कुछ देर नोकझोंक होती है और स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि कैब ड्राइवर उन दोनों को बीच सड़क पर ही उतार देता है। हालांकि यह वीडियो राजधानी के किस इलाके का है, इसका पता नहीं चल सका है और पुष्टि भी नहीं हुई है।

कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक्स पर पोस्ट किए एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर ने दिल्ली और भारतीय को भला-बुरा कहने का पहले तो विरोध किया, लेकिन जब कार में बैठे पाकिस्तानी शख्स इस पर उससे बहस करने लगे कि उन्होंने भारत और भारतीयों को कोई गाली नहीं दी है। वे बस भारतीयों और दिल्ली वालों को मतलबपरस्त कह रहे थे।

इस पर मामला और बिगड़ गया और ड्राइवर ने उनसे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की। जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो वह इस कदर भड़क गया कि उसने आधी रात को ही उन दोनों को बीच सड़क पर कार से नीचे उतार दिया।

देर तक दोनों पक्षों के बीच आपस में गरमा-गरम बहस होती रही। इसके बाद कार में बैठे लोगों ने जब ये कहा कि, ये देखो, ये मोदी का भारत है, यहां देर रात ऐसे किसी को बीच सड़क पर उतार दिया जाता है। यहां के लोग ऐसे ही हैं तो ड्राइवर की तरफ से भी उन्हें पाकिस्तानी कहते हुए भला-बुरा कहा गया। इसके बाद कैब ड्राइवर उन्हें वहीं उतार कर चल दिया।