कहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी तो नहीं, हेमंत सोरेन पत्नी के साथ सोनिया गांधी से मिले

रांची। झारखंड मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मनी लॉड्रिंग मामले में जेल से जमानत पर रिहा होने और मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पहला मौका था जब सोनिया गांधी से मुलाकात की। झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने फोटो एक्स पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि, आज मैंने नई दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मैं सोनिया गांधी से नहीं मिला था, इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं। मालूम हो कि कांग्रेस और जेएमएम इंडिया ब्लॉक में सहयोगी हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ा था। इसी साल झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय बहुत सहिष्णु और सहयोगी हैं। वे बहुत सहन करते हैं, जब तक वे नहीं कर सकते और फिर वे वोट देकर अपनी बात कहते हैं। भाजपा ने न्यायपालिका का अपमान किया है। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही जमानत मिल जाएगी।