Kolkata Case: रेप केस मामले में ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग, ऋचा चड्ढा बोली- इस देश की महिलाएं…
कोलकाता । कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट्स और तस्वीरों के जरिए अपनी नारजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग उस डॉक्टर के लिए इंसाफ मांग रहे हैं जो अपनी ड्यूटी के वक्त एक ऐसे जुर्म का शिकार हुई जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। स्टूडेंट्स से लेकर राजनेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स तक सब इस घटना पर पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में मां बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोलीं ऋचा चड्ढा?
ऋचा चड्ढा ने अपने एक्स हैंडल पर कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “इस देश की महिलाएं आपसे (ममता बनर्जी) निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं। आप वर्तमान में मुख्यमंत्री पर पद पर रहने वाली अकेली महिला हैं।” उन्होंने आगे लिखा कि हम आपको देख रहे हैं।
The women of this country expect a fair and impartial investigation from you @MamataOfficial , and swift justice.
You’re the only woman currently to occupy the post of Chief Minister. #JusticeForMoumitaWe are watching you.
— RichaChadha (@RichaChadha) August 14, 2024
गैंगरेप की भी जताई जा रही आशंका
कोलकता में 09 अगस्त को हुई इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश है। यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई थी। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी गई है। बता दें, जांच में इस मामले में एक के बाद एक जानकारी सामने आ रही है। इस केस से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर के साथ रेप नहीं बल्कि गैंगरेप होने की भी आशंका जताई जा रही है।
हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी केस की जिम्मेदारी
इस मामले में ममता बनर्जी ने जांच के लिए पुलिस को रविवार तक का समय दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर रविवार तक मामले का पूरा खुलासा नहीं कर सकी तो फिर केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि, हाई कोर्ट ने मंगलवार को मामले में सुनवाई करते हुए केस सीबीआई को सौंप दिया।