लोकसभा चुनाव : MP की 6 सीटों पर मतदान जारी, अब तक 44.43 % वोटिंग

भोपाल । लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 13,588 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 44.43 फीसदी मतदान हो चुका है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी छह संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। दोपहर एक बजे तक बालाघाट में 52.83, छिंदवाड़ा में 49.68, सीधी में 34.65, शहडोल में 40.82, मंडला में 49.68 और जबलपुर में 38.14 फीसदी प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि नक्सल प्रभावित बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी रखा गया है। इन छह सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 91 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।