Merry Christmas 2025: इन 10 खास संदेशों से अपनों को दें क्रिसमस की बधाई, दिल छू लेंगे ये मैसेज

cri-1766492411

नई दिल्‍ली । क्रिसमस का त्योहार खुशियों और उत्साह से भरा रहता है। इसे दुनिया भर में 25 दिसंबर को मनाया जाता है। ईसाई धर्म में इसे प्रभु यीशु  जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के रूप में याद किया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और अपनों को प्यार और शुभकामनाएं भेजते हैं। चाहे सोशल मीडिया के जरिए हो या मैसेज के माध्यम से, बधाई देना इस पर्व का एक अहम हिस्सा है। यदि आप भी अपने प्रियजनों को इस क्रिसमस खास महसूस कराना चाहते हैं, तो यहां 10 चुनिंदा और दिल छू लेने वाले मैसेज हैं, जिन्हें आप भेजकर क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

1.आया क्रिसमस का त्योहार
चलो मनाएं सबके के साथ
देते हैं सभी को ढेर सारी बधाई
खत्म करो आज सभी पुरानी लड़ाई
मेरी क्रिसमस 2025

2. जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स
जिंगल ऑल द वे
व्हॉट फन इट इस टू राइड
इन अ होर्स ओपन स्लेज
मेरी क्रिसमस 2025

3. हंसते खिलखिलाते हुए केक तुम खाना
जीवन में नई खुशियां लाना
हर दुख को भूलकर खुशियों को गले लगाना
बहुत प्यार से क्रिसमस मनाना
मेरी क्रिसमस 2025

4. क्रिसमस पर फरिश्ता बनकर कोई आएगा
आपकी सारी उम्मीदें पूरी कर जाएगा
क्रिसमस के इस खास मौके पर
आपको झोली भर कर गिफ्ट देकर जाएगा
मेरी क्रिसमस 2025

5. क्रिसमस में खुशियों का उजाला आपके घर आए
खुल जाए आपकी बंद किस्मत का ताला
प्रभु यीशु जीवन पर अपनी कृपा बनाए रखें
यही है मेरी इस क्रिसमस पर मनोकामना
मेरी क्रिसममस 2025

6. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में
लाए आपके जीवन में खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
पूरी हो जाए आपकी हर कामना
मेरी क्रिसमस 2025

7. क्रिसमस लाया सबके लिए उम्मीदें
खुशियों से भर जाए दामन हर किसी का
प्रभु यीशु की कृपा से पूरी हो सभी की कामना
मेरी क्रिसमस 2025

8. क्रिसमस के सीजन में
आपके दिल को मिले सुकून और खुशियां
आपकी जिंदगी का हर पल बने खास
क्रिसमस की आपको ढेर सारी बधाई
मेरी क्रिसमस 2025

9. सांता क्लॉज आपके घर को चुने
खुशियों का लाए पिटारा
मेरी तरफ से आपको मिल खूब सारा प्यार
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

10. क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा रहे आपका जीवन
तारों की तरह चमचमाता रहे आपका भविष्य
मेरी क्रिसमस 2025