अभियुक्तियों पर सख्त जवाब: मंत्री नितिन नबीन ने विपक्ष को निशाने पर लिया
नई दिल्ली। बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा है कि क्या बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाने की योजना बना रही है। इस पर राज्य सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने प्रतिक्रिया दी और विपक्ष के आरोपों को अनर्गल बताया।
जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी अब कमांडिंग पोजिशन में आ रही है और मुख्यमंत्री को बदल सकती है तो नबीन ने कहा विपक्ष यही सब कहता रहे, अनर्गल प्रलाप करता रहे। हमें काम करने का मौका मिला है और हम काम करेंगे। पहले भी विपक्ष केवल बातें करता था और आज भी वही कर रहा है।उन्होंने आगे कहा, विपक्ष को काम से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें अपनी भूमिका सकारात्मक तरीके से निभानी चाहिए। मुद्दा न मिलने पर वे ऐसी बातें कर रहे हैं।
एनडीए का फोकस विकास कार्य पर
मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि जनता ने एनडीए को सरकार बनाने का मौका दिया है और अब सरकार का पूरा ध्यान विकास योजनाओं पर रहेगा। उन्होंने कहा हम पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विजन के अनुसार बिहार को विकसित बनाने पर काम करेंगे। हमने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।उनके अनुसार सरकार का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी नहीं बल्कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
मौलाना अरशद मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया
बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। मदनी ने सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव और उनकी स्थिति कमजोर करने का आरोप लगाया था।
नबीन ने कहा
भारत वह देश है जहां विभिन्न धर्मों के लोग शांति से साथ रहते हैं और इसे बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग देश में अलगाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।नबीन की प्रतिक्रिया में साफ किया गया कि सरकार का प्राथमिक फोकस विकास और एकता पर है और विपक्ष या किसी भी व्यक्ति के बयान सरकार के सकारात्मक कामकाज पर असर नहीं डाल सकते।
