MP: CM मोहन यादव ने बिजली बकायादारों को दी बड़ी सौगात, समाधान योजना में सरचार्ज होगा माफ
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सूबे के बिजली बिल बकायादारों (Electricity bill Defaulters) को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने सोमवार को भोपाल में ऊर्जा विभाग की ‘समाधान योजना’ (‘Resolution Plan’) का शुभारंभ करते हुए दावा किया कि इस पहल से राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। योजना के तहत बकाएदारों के बिजली बिलों पर लगने वाला सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। सीएम ने दावा किया कि यह योजना राज्य की समग्र बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत करेगी।
बकाएदारों को सौगात
सीएम मोहन यादव ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस योजना से सूबे के 90 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। सीएम ने कहा कि समाधान योजना उन बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगी जो विभिन्न कारणों से समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर पाते है।
100 फीसदी तक सरचार्ज माफ
सीएम ने कहा कि समाधान योजना के तहत घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के वे उपभोक्ता 100 फीसदी तक सरचार्ज माफी के पात्र होंगे जिनके तीन महीने या उससे अधिक समय से बिजली बिल बकाया हैं।
3,000 करोड़ से अधिक का सरचार्ज माफ
मोहन यादव ने यह भी बताया कि समाधान योजना 2025-26 के तहत राज्य सरकार लगभग 90 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का सरचार्ज माफ कर रही है। तीन महीने या उससे अधिक समय से बिल बकाया रखने वालों के लिए 100 फीसदी सरचार्ज माफ रहेगा। मुख्यमंत्री ने सिंचाई के लिए 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
दो चरणों में लागू होगी योजना
पहला चरण- योजना का पहला चरण 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस अवधि के दौरान 60 से 100 फीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा।
दूसरा चरण- योजना का दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सरचार्ज में 50 से 90 फीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी।
लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा- मध्य प्रदेश ‘सबको उजाला, सबकी तरक्की’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। मैंने भोपाल में ऊर्जा विभाग की ‘समाधान योजना 2025-26’ का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश भर के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा और उनके बिलों पर लगने वाला सरचार्ज भी माफ कर दिया जाएगा। सीएम ने आगे कहा कि यह योजना राज्य की समग्र विद्युत वितरण प्रणाली को भी मजबूती प्रदान करेगी।
