MP: जबलपुर में गणपति पंडाल के पास फेंके मांस के टुकड़े… मुस्लिम युवक पकड़ाया, FIR दर्ज
जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में गणपति पंडाल (Ganpati Pandal) के पास मांस के टुकड़े (Meat pieces) मिलने के बाद बवाल हो गया। दरअसल इलाके में गणेश स्थापना के बाद से ही लगातार ये टुकड़े मिल रहे थे। जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने उस जगह पर नजर रखना शुरू किया और गुरुवार की देर शाम को इस हरकत को करने वाले दो युवकों को देख लिया, और उनमें से एक को पकड़ भी लिया, हालांकि एक युवक भागने में कामयाब रहा। आरोपी युवक मुस्लिम समाज के निकले, इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ता उसे लेकर थाने पहुंचे और इस घटना के विरोध में उन्होंने पुलिस थाने का घेराव भी कर दिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में आरोपी 3 मुस्लिम युवकों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है और एक युवक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। मामले में 2 आरोपी फिलहाल फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस पड़ताल के दौरान यह पता चला कि आरोपी राजा चौक स्थित एक मटन की दुकान से मांस के टुकड़े लेकर आते थे और गणेश पंडाल के पास फेंक जाते थे। इसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक मोहम्मद फैजान अली के अलावा दोनों लड़कों अहफाज और सरफराज के खिलाफ BNS की धारा 302 और 3(5) के तहत धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र (Aadhartal Police Station Area) में आने वाली नेता कॉलोनी (Neta Colony) का है, जहां स्थानीय बाल गणेश उत्सव समिति ने गणेशोत्सव के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की है। इस पंडाल के आसपास एक खास जगह पर बीते तीन-चार दिनों से समिति कार्यकर्ताओं को लगातार मांस के टुकड़े मिल रहे थे, जिसके बाद समिति कार्यकर्ताओं ने वहां की रैकी करना शुरू किया और इसी दौरान गुरुवार की देर शाम वहां मांस के टुकड़े फेंककर जा रहे दो युवकों को देख लिया।
समिति के कार्यकर्ताओं ने जब आरोपी युवकों को रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे, जिसके बाद उनमें से एक आरोपी कार्यकर्ताओं के हाथ लग गया। इसके बाद समिति के सदस्य और हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता उस आरोपी युवक को साथ लेकर आधारताल थाने पहुंचे और पुलिस से इस मामले में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करने का निवेदन किया।
इस मामले में गिरफ्तार युवक के खिलाफ पुलिस ने पहले धारा 151 लगाई थी, जिसमें उसे तहसील से बेहद आसानी से जमानत मिल जाती लेकिन हिंदू टाइगर फोर्स के मीडिया प्रभारी आदित्य तिवारी ने इस जमानत पर हस्तक्षेप दाखिल कर दिया, जिसके बाद एसडीएम ने उस आरोपी युवक को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपी के अलावा अन्य दो आरोपियों पर भी धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, हालांकि दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
