MP: कटनी में ऑटो से टकराकर नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, BJP नेता समेत दो की मौत
कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni district) में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। एक तेज रफ्तार कार (Fast Car) अनियंत्रित होकर पहले एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) से टकराई और फिर तालाब में जा गिरी। हादसे में कार सवार भाजपा नेता (BJP leader) समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शवों का पंचनामा कर मर्ग कायम किया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
कटनी जिले के बिलहरी में शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक (28) अपने दोस्त विकास तिवारी (26), अभिषेक चौरसिया (26) और अमन ताम्रकार (26) कार से कटनी से अपने घर बिलहरी लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर लक्ष्मण सागर तालाब में गिर गई। जिसमें कार सवार दो युवकों ने तैरकर जान बचा ली, लेकिन दो लोग अंदर ही फंसे रह गए। बताया गया कि कार विकास चला रहा था। कार की गति तेज होने से बेकाबू हो गई ओर विकास ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। इस हादसे मे भाजपा नेता समेत दो की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अंधेरे में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला गया। हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से पुल और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। कार के अंदर फंसे प्रशांत नायक और विकास तिवारी मृत पाए गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
