नीतीश ने दिल्ली में कहा, सरकार तो अब बनेगी ही- किसकी? नो कमेंट
नई दिल्ली। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं। बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की ओर से एनडीए की बैठक बुलाई गई है। शाम 4 बजे एनडीए की मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। उधर, इंडिया गठबंधन ने गुरुवार को मीटिंग बुलाई है। तेजस्वी यादव भी इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिली जीत के बाद अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा- सरकार तो अब बनेगी ही। किसकी सरकार बनेगी? इस पर नीतीश कुमार मुस्कुराए और गाड़ी में बैठकर चले गए। नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा भी थे। एनडीए की बैठक से पहले जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, हम एनडीए के साथ हैं। नीतीश बैठक में जाएंगे। बिहार की जनता ने एनडीए को बिहार में बड़ा जनादेश दिया है।’सूत्रों से पता चलता है कि सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रपति को अपना समर्थन पत्र सौंपने की योजना बना रहे हैं।
इधर तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। तेजस्वी यादव पटना से फ्लाइट में नीतीश कुमार के साथ चले थे। वहां से सामने आई तस्वीरों में तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के पीछे बैठे नजर आए। लेकिन दिल्ली पहुंचते-पहुंचते तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के पास वाली सीट पर बैठे नजर आए। इसे लेकर अटकलें भी शुरू हो गईं।
अटकलों पर अब जेडीयू मंत्री जमा खान का बयान आया है। जमा खान ने कहा, ‘नीतीश कुमार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में भाग लेना है। इसलिए वो फ्लाइट से दिल्ली गए। तेजस्वी को विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेना है। ऐसे में अगर वे भी उसी फ्लाइट से गए तो यह महज एक संयोग है। इसके अलावा और कुछ नहीं है।